कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा, कश्मीर को आजादी चाहिए

Congress leader Saifuddin Soz said, Kashmir should have freedom
[email protected] । Jun 22 2018 2:36PM

जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि हम पाकिस्तान से विलय नहीं चाहते पर हमें आजादी चाहिए। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कश्मीर के लोग भारत से आजादी चाहते हैं।

जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि हम पाकिस्तान से विलय नहीं चाहते पर हमें आजादी चाहिए। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कश्मीर के लोग भारत से आजादी चाहते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका निजी बयान है और इससे पार्टी को कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हुर्रियत और अलगाववादियों से बात करनी चाहिए। इस बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू और कश्मीर को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

वहीं कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक विचार का समर्थन करने को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफ़ुद्दीन सोज ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में जो बातें कही हैं वो उनकी निजी राय है और इनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है।

सोज ने कहा, 'किताब में जो बातें मैंने कहीं, वो मेरी निजी राय है। पार्टी से इसका कोई मतलब नहीं है।' दरअसल, सोज ने अपनी पुस्तक 'कश्मीर: ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' में परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोटिंग की स्थितियां होती हैं तो कश्मीर के लोग भारत या पाक के साथ जाने की अपेक्षा अकेले और आजाद रहना पसंद करेंगे।

संप्रग सरकार में मंत्री रहे सोज ने यह भी दावा किया कि घाटी में मौजूदा हालात के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों के लिए शांतिपूर्ण माहौल की स्थापना जरूरी है, जिससे यहां के लोग शांति से रह सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़