नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायक का तंज, भाजपा नेता ने किया पलटवार

Narottam Mishra
सुयश भट्ट । Jun 3 2021 5:38PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मुद्दा विहीन विपक्ष नहीं देखा है। कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दा उठाती है। अब कांग्रेस हर जगह से समाप्ति की ओर बढ़ रही है। नरोत्तम ने कमलनाथ के मौत के आँकड़े वाले बयान पर कहा कि वे झूठ बोल रहे है और उन्हें सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए बोला था।

भोपाल। मध्यप्रदेश में हैनीट्रैप मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच रही है। कमलनाथ के पास पेन ड्राइव वाले बयान पर पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे को घेरने में लगा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सलाह देते हुए कहा कि आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में पहले झांकिए।

बता दें कि जयवर्धन सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि आपको और आपकी पार्टी को पेनड्राइव और सीडी की राजनीति करने में बड़ा मजा आता है। यह अपने-अपने शौक और स्वभाव की बात है। लेकिन कमलनाथ ने हमेशा विकास की राजनीति की है और वही करते रहेंगे। आगे उन्होंने ये भी कहा कि गृहमंत्री के तौर पर आपका काम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराना है, बयानबाजी करना नहीं। कमलनाथ पर आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में झांकिए।

इसे भी पढ़ें: सीएम शिवराज बोलें- कोरोना की दूसरी लहर को किया नियंत्रित, तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू

वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री  पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि प्रदेश के हालात अजब हैं। गृह मंत्री बाइटवीर हैं और मुख्यमंत्री घोषणावीर हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मुद्दा विहीन विपक्ष नहीं देखा है। कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दा उठाती है। अब कांग्रेस हर जगह से समाप्ति की ओर बढ़ रही है। नरोत्तम ने कमलनाथ के मौत के आँकड़े वाले बयान पर कहा कि वे झूठ बोल रहे है और उन्हें सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए बोला था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़