गोवा में कभी सरकार बनाने की इच्छुक नहीं थी कांग्रेस: विधायक

congress-never-wanted-to-form-government-in-goa-says-mla
[email protected] । Oct 17 2018 7:53PM

कांग्रेस से दल बदल कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए गोवा के पूर्व मंत्री सुभाष शिरोडकर ने बुधवार को दावा किया कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस की रुचि कभी राज्य में सरकार बनाने की नहीं रही।

पणजी। कांग्रेस से दल बदल कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए गोवा के पूर्व मंत्री सुभाष शिरोडकर ने बुधवार को दावा किया कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस की रुचि कभी राज्य में सरकार बनाने की नहीं रही। शिरोडकर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पास कभी सरकार बनाने के लिए संख्या बल नहीं था और सत्ता की उसकी पिछली दावेदारी पार्टी के विधायकों को एकजुट रखने की महज एक रणनीति थी।

उन्होंने अफसोस जताया कि उन्होंने 20 माह यूं ही गंवा दिए और उन्हें राज्य विधानसभा के चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस को अलविदा कह देना चाहिए था।  शिरोडकर और एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेस विधायक दयानंद सोप्ते ने राज्य विधान सभा और साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। शिरोडकर ने कहा कि कांग्रेस में कम से कम तीन-चार नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वे कभी एकमत नहीं होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़