हाथरस मामले में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 5 2020 4:12PM
14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। गत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद मंगलवार देर रात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया।
नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर सोमवार को यहां राजघाट पर मौन सत्याग्रह किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया। इस मौके पर चौधरी ने कहा, ‘‘उप्र सरकार और पुलिस ने जिस तरह से पीड़िता एवं उसके परिवार के साथ व्यवहार किया और जिस तरह से राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया, उसके लिए हम उन्हें सद्बुद्धि मिलने की प्रार्थना करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथरस की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर संघर्ष करती रहेगी।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। गत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद मंगलवार देर रात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। परिवार का कहना है कि पीड़िता का अंतिम संस्कार रात के समय जबरन कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि परिवार की सहमति से अंतिम संस्कार किया गया।हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए किराड़ी जिला काँग्रेस द्वारा आयोजित सत्याग्रह।
— Delhi Congress (@INCDelhi) October 5, 2020
कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार ने किया pic.twitter.com/5uc7qNXV7D
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











