कांग्रेस ने उठाए सवाल, मिश्रा, ठाकुर और वर्मा के खिलाफ क्यों नहीं दर्ज हुई प्राथमिक

congress-raised-the-question-why-the-primary-was-not-filed-against-mishra-thakur-and-verma
सिंघवी ने कहा, ‘‘दुनिया भर के लोगों के विरुद्ध एफआईआर हो रही हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के विरुद्ध भी हो रही हैं। क्या कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, गिरिराज सिंह, चिन्मयानंद और संगीत सोम के विरुद्ध हुई हैं?’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कथित तौर पर नफरत भरे भाषण देने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर अदालत के जवाब मांगने को लेकर शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर एवं प्रवेश वर्मा सरीखे भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई? पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नोटिस आने पर कांग्रेस की तरफ से व्यापक और माकूल जवाब दिया जाएगा। सिंघवी ने कहा, ‘‘दुनिया भर के लोगों के विरुद्ध एफआईआर हो रही हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के विरुद्ध भी हो रही हैं। क्या कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, गिरिराज सिंह, चिन्मयानंद और संगीत सोम के विरुद्ध हुई हैं?’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूसुफ चोपान को जमानत मिलने पर शाह और NIA प्रमुख से मांगा इस्तीफा

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘भाजपा के इन नेताओं के वक्तव्य जरुर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कथित वक्तव्यों से कहीं ज्यादा घिनौने रहे होंगे। हमारे तीनों नेताओं ने आखिर क्या बयान दिए?’’दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा।मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया।  याचिका में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के विधायक अमानतुल्ला खान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन : एआईएमआईएम: नेताओं वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़