कांग्रेस के बागी नेता खादरी 30 अक्टूबर को नामांकन वापस लेंगे: शिवकुमार

DK Shivkumar
ANI

सभी को आश्चर्यचकित करते हुए खादरी ने शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन शिग्गांव सीट पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के बागी नेता सैयद अज़ीम पीर खादरी शिग्गांव से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस लेंगे।

सभी को आश्चर्यचकित करते हुए खादरी ने शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन शिग्गांव सीट पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

इस आशंका के बीच कि खादरी कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएंगे, पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख शिवकुमार ने कहा, ‘‘खादरी 30 अक्टूबर को अपना नामांकन वापस ले लेंगे। पार्टी उन्हें एक उपयुक्त पद देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़