कांग्रेस का कटाक्ष, क्या दीपिका फिल्म के प्रचार के लिए JNU की बजाय RSS कार्यालय जाएंगी?

congress-sarcasm-will-deepika-go-to-rss-office-instead-of-jnu-to-promote-the-film
[email protected] । Jan 8 2020 7:54PM

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि ये लोग कहते हैं कि वह अपने प्रचार के लिए गईं। तो क्या अब वह अपनी फिल्म का प्रचार करने नागपुर के संघ कार्यालय जाएंगी? इन लोगों को हर जगह बदनीयती नजर आती है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाने को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं के सवाल खड़ा करने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि क्या दीपिका अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए नागपुर स्थित आरएसएस कार्यालय जाएंगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारत की आत्मा को कुचल रही है। उन्होंने कुछ भाजपा समर्थकों द्वारा दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का कथित तौर पर बहिष्कार किए जाने का हवाला दिया और ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी, भारत की आत्मा को कुचलना बंद करिए।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आपके और आपके भक्तों के अनुसार कोई कलाकार विरोध नहीं कर सकता, कोई कलाकार जनहित से जुड़े प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकता और किसी भी कलाकार के पास अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार नहीं है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘छपाक एक कलाकार से जुड़ी फिल्म नहीं है बल्कि उन 1,000 महिलाओं के बारे में है जो हर साल तेजाब हमले का शिकार होती हैं। क्या यह (बहिष्कार करना) शर्मनाक नहीं है?’’ 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा, कुछ अराजकतावादी देश विरोधी नारे लगा रहे: जावड़ेकर

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये लोग कहते हैं कि वह अपने प्रचार के लिए गईं। तो क्या अब वह अपनी फिल्म का प्रचार करने नागपुर के संघ कार्यालय जाएंगी? इन लोगों को हर जगह बदनीयती नजर आती है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्यों नहीं बात करते, क्यों नहीं देश के नौजवानों से बात करना पसंद करते हैं?’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़