गुजरात चुनाव के मद्देनजर संसद सत्र को टाल रही है सरकार: कांग्रेस

Congress says Government ‘avoiding’ Parliament session in view of Gujarat polls

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों के घोटालों, राफेल सौदे, जीएसटी और नोटबंदी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र को ‘टाल’ रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों के घोटालों, राफेल सौदे, जीएसटी और नोटबंदी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र को ‘टाल’ रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए भी प्रहार किया कि ‘वह ब्रह्मा हैं’ तथा ‘केवल उन्हें ही, न कि किसी और को यह पता है कि सदन का सत्र कब होगा।’ विपक्षी दल ने मोदी पर हर चुनाव में प्रचार करने को लेकर निशाना साधा और उनके द्वारा सरकारी मशीनरी के उपयोग में घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस विषय पर बहस की मांग की।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सच्चाई बस इस बात से खत्म नहीं हो जाती है कि आप उससे छिप जाते हैं। मोदीजी, छिपना बंद कीजिए और संसद खोल दीजिए ताकि आपने राफेल पर जो किया, उसकी सच्चाई देश सुन सके।’’ लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ब्रह्मा है, वे सृजनकर्ता हैं क्योंकि केवल वे ही जानते हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र कब बुलाया जायेगा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार संसद का सामना करने से बच रही है ताकि वह भ्रष्टाचार और अपनी विफलताओं को छिपा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और उनका मंत्रिमंडल प्रचार मशीन बन गया है और गुजरात एवं अन्य स्थानों पर आक्रामक प्रचार करने में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार देश चलाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधने के लिये वित्त मंत्री अरूण जेटली पर प्रहार करते हुए कहा कि यह निंदनीय है और लोकतंत्र में कोई भी इसकी उम्मीद नहीं करता है। कांग्रेस प्रवक्ता दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘‘दरकिनार, टकराव और छल’’ के मॉडल पर काम कर रही है जो लोकतंत्र पर हमला है।खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अगले महीने होने वाले गुजरात चुनाव के कारण लोकतंत्र के मंदिर को ध्वस्त करने में लगे हैं। संसद इस साल बस 38 दिन ही बैठ पायी जो कई दशकों में सबसे कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष और महासचिव से बातचीत की लेकिन किसी को भी संसद के सत्र की तारीखें मालूम नहीं है। केवल एक व्यक्ति जानता है, वे उसे ब्रह्मा कहते हैं। यही वजह है कि जबतक ब्रह्मा आदेश नहीं देते, हमें तारीखों के बारे में पता नहीं।’’ आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकारी खर्च पर एमआई 8 का इस्तेमाल कर रक्षा विमान में यात्रा करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़