विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, गिरीश गौतम बोले- रूल बुक के नियमों के आधार पर हुई कार्रवाई

girish gautam
अभिनय आकाश । Mar 16 2022 7:07PM

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च को शुरु हुआ था और मूल रूप से यह 25 मार्च तक चलने वाला था।

मध्य प्रदेश का विधानसभा का एक और सत्र एक बार फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गया। निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए इसे स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस की तरफ से बजट पारित कराने के रवैये का विरोध किया। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च को शुरु हुआ था और मूल रूप से यह 25 मार्च तक चलने वाला था। सदन की कुल 13 बैठकें निर्धारित थीं लेकिन समय पूर्व स्थगित होने के कारण इसमें केवल आठ दिन ही बैठकें हुई।

इसे भी पढ़ें: उमा भारती ने प्रशासन को ‘चेतावनी’ देने के लिए भोपाल में शराब की दुकान पर फेंका पत्थर

जीतू पटवारी को नोटिस

बता दें कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही विवाद में घिर गए थे। उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले ही राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल के अभिभाषण के विरोध का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया था। बजट सत्र के आठवें और आखिरी दिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया और पूरे मामले पर पटवारी से जवाब मांगा।  

इसे भी पढ़ें: अविस्मरणीय है माधवराव सिंधिया के राजनीतिक किस्से, दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते-बनते चूक गए थे

कांग्रेस के एतराज पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि सर्व सम्मति से सदन के स्थगन का फैसला हुआ है। दोनों पार्टियों की सहमति है। पूरे मामले पर जीतू पटवारी ने कहा कि बिल्ली की आंखों से शेर नहीं डरता है। इस नोटिस का कोई औचित्य नहीं है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़