अखिलेश यादव के परिवार के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी अपने उम्मीदवार

congress-will-not-contest-against-akhilesh-yadavs-family

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि वो अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। कांग्रेस पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के हाईकमान ने अब तय किया है कि वो मैनपुर, आजमगढ़ एवं कन्नौज से किसी को भी टिकट नहीं देने वाले हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इसी के साथ अब पार्टी ने तय किया है कि वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के खिलाफ अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी, रायबरेली से सोनिया, अमेठी से राहुल, प्रियंका वेटिंग लिस्ट में

उत्तर प्रदेश को लेकर पहले ही समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है, जिसमें उन्होंने 80 में से 78 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी के साथ अखिलेश ने ये साफ कर दिया था कि वो अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। कांग्रेस पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के हाईकमान ने अब तय किया है कि वो मैनपुर, आजमगढ़ एवं कन्नौज से किसी को भी टिकट नहीं देने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने आजमगढ़ से काटा मुलायम का टिकट, सपा की पहली लिस्ट जारी

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है एवं चर्चा है कि अखिलेश खुद आजमगढ़ से तो कन्नौज से पत्नी डिंपल यादव से अपना पर्चा भरेंगे। जबकि, कांग्रेस अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव एवं मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़