कांग्रेस असम विधानसभा में महंगाई, सीमा विवाद जैसे मुद्दे उठायेगी

Congress

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने 14 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में कानून व्यवस्था, महंगाई, सीमा विवाद जैसे विभिन्न मुद्दे उठाने की योजना बनायी है।

गुवाहाटी। असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने 14 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में कानून व्यवस्था, महंगाई, सीमा विवाद जैसे विभिन्न मुद्दे उठाने की योजना बनायी है। कांग्रेस विधायक दल की यहां विधानसभा परिसर में बैठक हुई जिसमें उन विभिन्न समस्याओं को सत्र के दौरान उठाने का फैसला किया गया जो ‘आम लोगों को प्रभावित’ कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की गोली रूसी सेना ने की मारकर हत्या! पुलिस ने दी जानकारी

सैकिया ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उनमें से कुछ तो कानून व्यवस्था, महंगाई एवं अंतर-राज्यीय सीमा संघर्ष से संबंधित होंगे।’’ सत्र 14 मार्च को राज्यपाल जगदीश मुखी के अभिभाषण से शुरू होगा और इसका समापन एक अप्रैल को होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़