सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन के पीछे कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने की साजिश: सीटी रवि

conspiracy-to-destabilize-government-in-karnataka-behind-protests-against-caa-ct-ravi
[email protected] । Dec 26 2019 7:53PM

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने पूछा, हिंसा के कारण गोलीबारी में मारे गए दो व्यक्तियों की जिम्मेदारी कौन लेगा?” रवि ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया जिसमें लाखों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति की हानि हुई थी। उन्होंने कहा कि अभी भी विपक्ष का दावा है कि वह शांतिपूर्ण विरोध था।

मंगलुरु। कर्नाटक के पर्यटन और कन्नड़ संस्कृति मंत्री सी टी रवि ने गुरुवार को कहा कि यहां 19 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शन के पीछे कर्नाटक में भाजपा सरकार को अस्थिर करने की साजिश थी। संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और मुस्लिम संगठनों एसडीपीआई और पीएफआई के बीच संबंध उजागर हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का दावा, NRC पर विरोध को देखते हुए चतुराई से पीछे हट गई भाजपा

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी का विरोध पूर्वनियोजित था।  विरोध प्रदर्शन तब हुए थे जब शहर में धारा 144 लागू थी। उन्होंने पूछा, “हिंसा के कारण गोलीबारी में मारे गए दो व्यक्तियों की जिम्मेदारी कौन लेगा?”  रवि ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया जिसमें लाखों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति की हानि हुई थी। उन्होंने कहा कि अभी भी विपक्ष का दावा है कि वह शांतिपूर्ण विरोध था।  गत गुरुवार को मंगलुरु में सीएए के विरोध में हिंसा हुई थी जिसमें पुलिस की गोली से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़