कंटेंट क्रिएटर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने की चेतावनी

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एमसीएमसी प्रभारी एवं सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में यूट्यूबरों और अन्य कंटेंट क्रिएटर्सद्वारा सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए गए हैं जो दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं।

राजस्थान के बारां जिला प्रशासन ने आगामी 11 नवंबर को होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव से पहले यूट्यूबरों और अन्य सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है

प्रशासन ने यह कदम चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में गठित मीडिया प्रकोष्ठ और मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित हो रही सामग्री की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है।

एमसीएमसी प्रभारी एवं सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में यूट्यूबरों और अन्य कंटेंट क्रिएटर्सद्वारा सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए गए हैं जो दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़