Karnataka Elections 2023: पूर्व सीएम सिद्धारमैया के'भ्रष्ट लिंगायत मुख्यमंत्री' वाले बयान पर जारी घमासान, भाजपा ने भी किया पलटवार

Karnataka Elections 2023
Creative Commons licenses

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा कर रही हैं। हाल ही में राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के 'भ्रष्ट लिंगायत मुख्यमंत्री' वाले बयान पर घमासान मच गया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में जमकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। बता दें कि इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 'भ्रष्ट लिंगायत मुख्यमंत्री' कहा। जिसके बाद अब इस मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में पहले ही एक लिंगायत सीएम है, जो प्रदेश में सभी भ्रष्टाचारों की जड़ है। अब उनके इस बयान के बाद भाजपा ने फौरन ही उनपर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि सिद्धारमैया ने पूरे लिंगायत समुदाय का अपमान किया है। 

भाजपा ने बताया लिंगायत समुदाय का अपमान

कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा कि राज्य के एक पूर्व सीएम के लिए इस प्रकार का बयान देना सही नहीं है। बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पूरे लिंगायत समुदाय को भ्रष्ट बताया है। इससे पहले अतीत में ब्राह्मण समुदाय का मजाक उड़ाया गया था। सीएम बोम्मई ने कहा कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे तो उनके द्वारा लिंगायत-वीरशैव समुदाय को तोड़ने का प्रयास किया गया था। अब वह लिंगायत समुदाय का अपमान कर रहे हैं। ऐसे में राज्य की जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: भाजपा पर सिद्धारमैया का तंज, पूछा- वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के विकास में क्या योगदान

सिद्धारमैया ने दी सफाई

वहीं इस मामले पर विवाद बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कई ईमानदार लिंगायत मुख्यमंत्री रहे हैं। जिनका वह पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी सिर्फ सीएम बोम्मई को लेकर थी। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा था कि बसवराज बोम्मई अकेले भ्रष्ट हैं। यह नहीं कहा था कि पूरा लिंगायत समुदाय ही भ्रष्ट है। सिद्धारमैया ने कहा कि एस निजलिंगप्पा मुख्यमंत्री को लेकर उनके मन में बहुत सम्मान की भावना है। क्य़ोंकि वह एक ईमानदार सीएम थे। 

जगदीश शेट्टार ने बीजेपी पर साधा निशाना

हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी यह सब क्यों शुरू किया है। इससे पहले तो ऐसा नहीं किया गया। शेट्टार ने कहा कि बीजेपी सिर्फ चुनावी उद्देश्यों के कारण ऐसा कर रही है। हालांकि जनता उनके प्रचार पर यकीन नहीं करेगी। फिर चाहे वह लिंगायत सीएम की घोषणा कर दें। बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़