तिरुपति मंदिर में कोरोना विस्फोट, पुजारियों समेत 140 स्टाफ संक्रमित

Tirupati temple

टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में 14 अर्चक (पुजारी), लड्डू बनाने वाली रसोई के 16 कर्मी और 56 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

तिरुपति।  तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के करीब 140 कर्मचारियों को 11 जून से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टीटीडी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 11 जून को मंदिर पुन: खोला गया था। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 2 के 16वें दिन सरकार ने कहा- महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने की दिशा में आगे बढ़े

टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में 14 अर्चक (पुजारी), लड्डू बनाने वाली रसोई के 16 कर्मी और 56 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 140 संक्रमितों में से 70 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है और शेष का उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़