भोपाल में कोरोना ने बढ़ाई जनता की चिंता,लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

Corona in bhopal
Suyash Bhatt । Oct 28 2021 12:05PM

भोपाल में 36 एक्टिव मरीज हो गए हैं। हाल के दिनों में जो नए मरीज आ रहे हैं, उनमें अधिकांश गोविंदपुरा एसडीएम सर्कल के ही हैं।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है। भोपाल में 36 एक्टिव मरीज हो गए हैं। हाल के दिनों में जो नए मरीज आ रहे हैं, उनमें अधिकांश गोविंदपुरा एसडीएम सर्कल के ही हैं। अभी यहां 19 एक्टिव मरीज हैं। 4 महीने बाद फिर से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोरोना के नए मरीज मिलने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें:MP के प्रख्यात गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर 

दरअसल भोपाल, हबीबगंज और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टैंड के अलावा प्रमुख बाजारों में भी टीमों को तैनात कर लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:रेत कंपनी के रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर  200 से ज्यादा सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। पिछले 5 दिनों में एक हजार से ज्यादा सैंपल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिए गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़