कोरोना संक्रमित मतदाता PPE किट पहनकर अंतिम घंटों में कर सकेंगे वोट

Corona infected voters

कोरोना संक्रमित मतदाता पीपीई किट पहनकर अंतिम घंटों में मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में संक्रमित मतदाताओं द्वारा उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और पृथकवास में रह रहे मतदाता पीपीई किट पहनने सहित अन्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान दिवस (17 अप्रैल) पर शाम 5.30 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में संक्रमित मतदाताओं द्वारा उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर उनके लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा और आने वाले प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य की सुजानगढ़, सहाड़ा व राजसमंद सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण MPSC की परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तारीख

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड संक्रमित, संदिग्ध या पृथकवास या अस्पताल में भर्ती होने की दिन प्रतिदिन की सूची प्राप्त कर इसकी मतदाता सूची से मैपिंग कर भागवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गुप्ता ने बताया कि उक्त सूचीबूथ लेवल अधिकारी एवं एएनएम की टीम बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी जो कि कोविड संक्रमित या संदिग्ध या क्वारंटीन मतदाता के निवास स्थान पर जाएगी और उनके परिजनों को यह सूचित करेगी कि वह मतदाता मतदान दिवस पर सायं 5.30 बजे से 6 बजे के मध्य मतदान केन्द्र पर आकर सुरक्षित तरीके से मतदान कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़