तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख के पास पहुंची, नए मामलों की संख्या में कमी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 6 2020 9:31PM
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस वायरस से 61 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,571 हो गयी। तमिलनाडु में दो जुलाई से पांच जुलाई के बीच हर दिन 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए।
चेन्नई। तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.15 लाख के पास पहुंच गयी। पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस वायरस से 61 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,571 हो गयी। तमिलनाडु में दो जुलाई से पांच जुलाई के बीच हर दिन 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए।
चार दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को नए मामलों की संख्या 4,000 से कम रही। एक जुलाई को राज्य में 3,882 मामले सामने आए थे जबकि 30 जून को यह संख्या 3,943 थी। राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,14,978 है जिनमें से 70,017 मामले चेन्नई से हैं। सोमवार को 3,793 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक कुल 66,571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 46,833 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।TN COVID-19 tally touches nearly 1.15 lakh with 3,827 fresh cases. Toll now 1,571 with 61 more deaths.Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












