दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा नए मामले, 5 मरीजों की मौत

Corona virus
ANI
अंकित सिंह । Aug 3 2022 10:39PM

फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण 11.64 फ़ीसदी है। कहीं ना कहीं दिल्ली में यह चिंता बढ़ाने वाली बात है। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होती दिख रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79% दर्ज की गई थी।

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2073 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण 11.64 फ़ीसदी है। कहीं ना कहीं दिल्ली में यह चिंता बढ़ाने वाली बात है। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होती दिख रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79% दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला, नाइजीरियाई महिला पाई गई संक्रमित, देश में कुल मामले बढ़कर 9 हुए

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1506 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और तीन संक्रमित ओं की मौत भी हुई थी। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण दर 10 फ़ीसदी के आसपास था जो आज बढ़कर 11 फ़ीसदी के ऊपर चला गया है। सोमवार को भी दिल्ली में संक्रमण दर 11.41% थी जो पिछले 6 महीना में सबसे ज्यादा रही। हालांकि, आज इस में भी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 1 सप्ताह में देखें तो दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 5,637 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ने लगा मंकीपॉक्स का खतरा, एक और नाइजीरियन व्यक्ति पाया गया संक्रमित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,135 नए मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,135 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,057 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,477 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,735 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.67 प्रतिशत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़