12 से 14 साल तक के बच्चों को लग रही वैक्सीन, वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखा गजब का उत्साह, PM मोदी ने की यह अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का वैक्सीन अभियान दुनिया में सबसे बड़ा और विज्ञान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की 180 करोड़ से अधिक डोज दी गई हैं, जिनमें से 15-17 आयु वर्ग को दी गई 9 करोड़ से अधिक डोज और दो करोड़ से अधिक एहतियाती डोज शामिल हैं।
नयी दिल्ली। देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन लगना शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले एहतियाती डोज लगवा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पात्र लोगों से वैक्सीनेशन की डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों से कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों से एहतियाती डोज लेने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें: चीन में दो साल में सबसे अधिक कोरोना के मामले, 4 प्रांतों के 5 करोड़ लोगों को घरों में किया बंद
Today is an important day in India’s efforts to vaccinate our citizens. Now onwards, youngsters in the 12-14 age group are eligible for vaccines and all those above 60 are eligible for precaution doses. I urge people in these age groups to get vaccinated.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2022
कई देशों को भेजी गई वैक्सीन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का वैक्सीन अभियान दुनिया में सबसे बड़ा और विज्ञान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की 180 करोड़ से अधिक डोज दी गई हैं, जिनमें से 15-17 आयु वर्ग को दी गई 9 करोड़ से अधिक डोज और दो करोड़ से अधिक एहतियाती डोज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने कई देशों को वैक्सीन भेजी है, उसके वैक्सीनेशन प्रयासों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूत बनाया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 2,568 नए मामले, 97 और लोगों की मौत
बच्चों में दिखा गजब का उत्साह
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों को सूचना दी गई। हमें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वैक्सीन लगवाने को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह है। यह एक अच्छा कदम है, हम सभी इसकी सराहना करते हैं। आपको बता दें कि गुजरात में 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसके तहत बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है और उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी।
"Everyone who is eligible should get vaccinated. We thank PM Modi. We are all getting vaccinated as a precautionary measure," say Tanu, Shubham and Priya. #COVID19 pic.twitter.com/J946dvxBEC
— ANI (@ANI) March 16, 2022
अन्य न्यूज़












