भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले, अब सभी देशों के यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग

coronavirus-union-health-minister-says-india-has-total-28-cases

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इसी मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत में अबतक 28 केसों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 16 विदेशी और 12 भारतीय हैं।

नयी दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इसी मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत में अबतक 28 केसों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 16 विदेशी और 12 भारतीय हैं। इन 12 भारतीयों में केरल के 3 संक्रमित व्यक्ति भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी कोरोना पर अलर्ट, होली मिलन समारोह में नही होंगे शामिल

इसी के साथ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब हम सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे। बीते दिनों हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल शाम तक हमारे एयरपोर्ट्स 5 लाख 89 हजारे लोगों को, 10 लाख आसपास लोगों की नेपाल सीमा पर स्क्रीनिंग कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़