भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की उड़ा रही धज्जियां, चिकन-मटन की दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई

 crackdown on corona curfew
दिनेश शुक्ल । May 10 2021 7:47PM

टीम ने काजी कैंप, बैरसिया रोड और सिंधी कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में कार्रवाई शुरू की। दोपहर तक अतिक्रमण अमला करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई कर चुका था और अन्य पर कार्रवाई की जा रही थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल सबसे संक्रमित शहरों में दूसरे नंबर पर है। इसके बाद भी कि यहां कोरोना के दौरान लगाए गए कर्फ्यू की धज्जियां उड़ रही हैं। भोपाल के काजी कैंप, बैरसिया रोड, सिंधी कॉलोनी समेत कई इलाकों में अब भी धड़ल्ले से दुकानें चल रही हैं। यहां पर चिकन-मटन से लेकर कपड़े जूते और अन्य दुकानें चलाने वाले लोग शटर बंद कर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

 

इसे भी पढ़ें: जबलपुर में गैलेक्सी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई थी पांच मरीजों की मौत, रिपोर्ट में खुलासा

सोमवार सुबह नगर निगम का अतिक्रमण अमला काजी कैंप पहुंचा और करीब एक दर्जन दुकानों में कार्रवाई की। टीम जब पहुंची तो, यहां एक चिकिन शॉप के शटर लगे हुए थे, लेकिन अंदर कर्मचारी चिकिन साफ करने में लगे हुए थे। पूछताछ में पता चला कि शटर बंद कर सप्लाई की जा रही है। इसके बाद टीम ने काजी कैंप, बैरसिया रोड और सिंधी कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में कार्रवाई शुरू की। दोपहर तक अतिक्रमण अमला करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई कर चुका था और अन्य पर कार्रवाई की जा रही थी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान हनुमानगंज सीएसपी और नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान भी मौजूद रहे।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़