मतगणना में धांधली की आशंका, किसानों से पहरेदारी की अपील, चुनाव नतीजों को लेकर राकेश टिकैत ने किया ये दावा

Rakesh Tikait
अभिनय आकाश । Mar 6 2022 6:01PM

राकेश टिकैत ने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से मतगणना से एक रात पहले से काउंटिग वाली जगह के आसपास जुटने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान हो चुके हैं। अंतिम चरण के 54 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात मार्च को वोट डाले जाएंगे। आखिरी चरण की वोटिंग से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने दावा किया है कि अगर ईमानदारी से चुनाव परिणाम आए तो इस बार बीजेपी को काफी नुकसान होगा। टिकैत ने कहा कि बीजेपी को चुनाव के छह चरणों के दौरान ईमानदारी का नुकसान हुआ है और अगर ये बेईमानी करते हैं तो कम नुकसान होगा। इसके साथ ही किसान नेता ने दावा किया कि लोग बीजेपी सरकार से काफी नाराज हैं। 

इसे भी पढ़ें: गोवा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की, मतगणना के बाद की रणनीति को लेकर चर्चा हुई

राकेश टिकैत ने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से मतगणना से एक रात पहले से काउंटिग वाली जगह के आसपास जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपनी निगरानी में मतगणना कराएं और अगर उन्हें बेईमानी होती दिखे तो शांतिपूर्वक दोबारा मतगणना कराएं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थमा, 7 को मतदान

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें लोगों से वोट की पहरेदारी के लिए तैयार रहने की बात कही है। टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोट की पहरेदारी के लिए भी तैयार रहें किसान। छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में लोगों से ट्रैक्टर से आने और मतगणना केंद्रों के पास शिविर लगाने का आग्रह किया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़