कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने कॉलेजों में शुरू किए ऑनलाइन दाखिले

online admissions

गोवा शिक्षा विभाग ने कहा कि राज्य में सभी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

पणजी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) से संबद्ध सभी कॉलेजों में बुधवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू कर दिए हैं। केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत छात्र विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए डीएचई के पोर्टल पर दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं और उन्हें कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं है। गोवा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी परिपत्र में कहा कि राज्य में सभी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। 

इसे भी पढ़ें: गोवा सरकार का बड़ा आदेश, 20 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए रखा जाएगा आरक्षित 

इसमें कहा गया है, ‘‘बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐपलीकेशंस (बीसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), कानून, संगीत, गृह विज्ञान, कृषि, बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए डीएचई गोवा के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले 15 जुलाई 2020 से शुरू होंगे।’’ डीएचई ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत यह सिफारिश की गई है कि आगामी अकादमिक सत्र के लिए दाखिले समेत लोगों की मौजूदगी वाली किसी भी अकादमिक गतिविधि से बचा जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़