नया AIIMS विकसित करने के कार्य में CPWD ने खुद को शामिल करने का अनुरोध स्वास्थ्य मंत्रालय से किया

cpwd-requested-ministry-of-health-to-involve-itself-in-developing-new-aiims
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से देश के विभिन्न हिस्सों में नये एम्स विकसित करने के कार्य में विभाग को शामिल करने का अनुरोध किया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से देश के विभिन्न हिस्सों में नये एम्स विकसित करने के कार्य में विभाग को शामिल करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन को लिखे एक पत्र में, सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में एजेंसी ने अपनी कार्य प्रणाली में ‘‘मौलिक सुधार’’ किए हैं। सिंह ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी ने हाल ही में जम्मू और श्रीनगर में एम्स, भागलपुर और पटना में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और नयी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में सुपर स्पेशिएलिटी प्रखंड स्थापित करने जैसी स्वास्थ्य अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सीपीडब्ल्यूडी पूरी करेगा 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनायें

महानिदेशक ने कहा, “ऐसा समझा जाता है कि आपके मंत्रालय ने हरियाणा, बिहार-2, कर्नाटक, केरल, गोवा, त्रिपुरा, सिक्किम और मदुरै में नये एम्स विकसित करने का फैसला किया है। सीपीडब्ल्यूडी के हिस्से के तौर पर हम इन एम्स परिसरों को विकसित करने संबंधी कार्य से जुड़ कर गौरवान्वित महसूस करेंगे।” पत्र में उन्होंने कहा कि विभाग अपने कई वर्षों के अनुभवों और पारंपरिक औपचारिकताओं एवं मानदंडों का पालन करने के सुव्यवस्थित निर्माण कार्यप्रणाली के जरिए काम को किसी तरह की परेशानी के बिना करेंगे। सिंह ने कहा, “मैं इसलिए आपसे सविनय अनुरोध करता हूं, एम्स के उक्त कार्यों को सीपीडब्ल्यूडी को सौंपे और सीपीडब्ल्यूडी को प्रशासनिक अनुमति एवं मंजूरी दी ताकि हम जल्द से जल्द काम शुरू कर सकें।” सीपीडब्ल्यूडी सरकार की सबसे बड़ी निर्माण एजेंसी है और यह केंद्र, राज्य एवं अन्य एजेंसियों की विभिन्न परियोजनाएओं पर काम करती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़