पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

police encounter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

धमेंद्र (36) दसवीं पास है और उसने अपने साथियों के संग मिलकर 2013 में हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर -दो में एक सैलून की दुकान में झगड़ा होने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर 10 दिसंबर को एसटीएफ की टीम ने बुलंदशहर के सलेमपुर थानाक्षेत्र से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है और पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है।

मिश्रा के अनुसार धमेंद्र के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि धमेंद्र (36) दसवीं पास है और उसने अपने साथियों के संग मिलकर 2013 में हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर -दो में एक सैलून की दुकान में झगड़ा होने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उनके अनुसार इस मामले में न्यायालय ने उसको 20 साल की सजा सुनाई। किंतु वह बाद में कोर्ट में अपील करके बरी हो गया। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़