पुलवामा हमला: CRPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, फिदायिन हमला था खुफिया एजेंसियों की नाकामी

crpf-report-says-pulwama-attack-was-result-of-intelligence-failure

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए फिदायिन हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई। सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला खुफिया एजेंसियों की विफलता थी। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुसलमानों को चोट पहुंचा रहे इमरान खान, उनकी बातों को डस्टबिन में डाल देना चाहिए

लेकिन इस मामले पर जो रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी वह सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट से बिल्कुल विपरीत है। क्योंकि गृह मंत्रालय ने तब दावा किया था कि यह हमला सुरक्षा एजेंसियों की विफलता का नतीजा नहीं था। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक आईईडी ब्लॉस्ट को लेकर एक चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कार से आत्मघाटी हमले को लेकर कोई खास खतरा बताया नहीं गया था। रिपोर्ट मे कहा गया कि घाटी में खुफिया एजेंसियों ने इस तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति हत्या की, एक को किया अगवा

इस हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की विफलता पर सवाल खड़े होने लगे थे लेकिन गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर इस तरह से आरोपों को सिरे से नकार दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़