अलगाववादियों की रैली से पहले कई इलाकों में कर्फ्यू

[email protected] । Aug 26 2016 6:03PM

पुराने शहर इलाके में अलगाववादियों की ईदगाह तक प्रस्तावित रैली के मद्देनजर कश्मीर के अनेक इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। पुराने शहर इलाके में अलगाववादियों की ईदगाह तक प्रस्तावित रैली के मद्देनजर कश्मीर के अनेक इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पिछले माह हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुई हिंसा के चलते घाटी में आज लगातार 49वें दिन भी कर्फ्यू जारी रहने से आम जनजीवन प्रभावित है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पूरे श्रीनगर, पुलवामा जिला और दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग शहर तक में कर्फ्यू लगा दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला, पत्तन और हंदवाड़ा में भी कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि शेष घाटी में लोगों के किसी स्थान पर एकत्र होने पर रोक है। अलगाववादियों ने जुमे की नमाज के बाद पुराने शहर इलाके के ईदगाह मैदान में एक रैली की योजना बनायी थी, जिसे विफल करने के लिए कर्फ्यू का दायरा बढ़ाया गया है। घाटी में लगातार 49 दिन से जारी कर्फ्यू, प्रतिबंध और अलगाववादियों की हड़ताल के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। दुकानें, निजी कार्यालय, शैक्षिक संस्थान और पेट्रोल पंप बंद हैं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद हैं। अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू के कारण सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थिति भी प्रभावित हुयी है।

पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवायें भी बंद हैं और प्री-पेड मोबाइल फोन की आउटगोइंग सुविधा भी प्रतिबंधित है। वानी के मार जाने के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में नागरिकों की मौत को ले कर अलगाववादी घाटी में आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने एक सितंबर तक के लिए घाटी में हड़ताल का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन बाद नौ जुलाई से शुरू हुये संघर्ष में अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़