मेरठ की महिला के साथ हुआ हजारों रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड, सस्ते खाने के चक्कर में गंवाया पैसा

Cyber fraud with a teacher in Meerut Uttar Pradesh

इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। जहां एक महिला को 10 रुपए में खाने का लालच भारी पड़ गया।

इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। जहां एक महिला को 10 रुपए में खाने का लालच भारी पड़ गया। 

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारी से परेशान होकर शख्स करने जा रहा था खुदकुशी, पुलिस ने ऐसे बचाया

दरअसल महिला के पास एक नामी रेस्टोरेंट से 10 रुपए में खाना मिलने का लिंक आया। महिला ने लालच में आकर लिंक पर क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करते ही महिला के अकाउंट से 49 हजार रुपए साफ हो गए। जबतक महिला को इस बात का एहसास तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

महिला ने इसके बाद इसकी शिकायत साइबर सेल को दी। साइबर सेल मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। हालांकि साइबर सेल ने लोगों से इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने की अपील की है।  

इसे भी पढ़ें: 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक ने अपनी दोस्त के साथ किया सामूहिक बलात्कार, ड्रिंक में मिलाया था नशीला पदार्थ 

इस मामले में एसपी अनित कुमार का कहना है कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए टीम बनाई जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं में कमी आए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़