Sarabjit की हत्यारे की मौत पर बेटी का बयान, कहा ये न्याय नहीं

Sarabjit Singh
प्रतिरूप फोटो
X @RushRStay
रितिका कमठान । Apr 15 2024 10:01AM

पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत तांबा बंद था जिसकी जेल में रहने के दौरान ही निर्मम हत्या कर दी गई थी। जेल में ही अज्ञात हमलावरो ने सरबजीत की हत्या की थी। अब जानकारी आई है कि सरबजीत की हत्या करने वाले व्यक्ति को भी मौत के घाट उतार दिया गया। अब सरबजीत की बेटी ने बयान देकर कहा है कि ये न्याय नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हत्या के सबूत मिटने के लिए किया गया मर्डर है।

पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत तांबा बंद था जिसकी जेल में रहने के दौरान ही निर्मम हत्या कर दी गई थी। जेल में ही अज्ञात हमलावरो ने सरबजीत की हत्या की थी। अब जानकारी आई है कि सरबजीत की हत्या करने वाले व्यक्ति को भी मौत के घाट उतार दिया गया। अब सरबजीत की बेटी ने बयान देकर कहा है कि ये न्याय नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हत्या के सबूत मिटने के लिए किया गया मर्डर है।

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के हत्यारे की पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर का कहना है, "जेल में मेरे पिता की हत्या करने वालों में से एक मारा गया है... यह उसके अपने कर्मों का फल है। लेकिन मुझे भी लगता है कि यह पाकिस्तानी सरकार की साजिश है. संभव है कि मारे गए व्यक्ति को कुछ राज पता हों जिन्हें वे छुपाना चाहते थे... जो देश मानवाधिकारों में विश्वास नहीं करता उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है...'' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़