दाउद के भतीजे ने मुंबई में की शादी, पुलिस की पैनी नजर

[email protected] । Aug 17 2016 4:42PM

भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पार्कर ने आज पारंपरिक मुस्लिम समारोह के तहत शहर के एक उद्योगपति की बेटी के साथ विवाह कर लिया।

मुंबई। भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पार्कर ने आज पारंपरिक मुस्लिम समारोह के तहत शहर के एक उद्योगपति की बेटी के साथ विवाह कर लिया। मुंबई पुलिस ने इस समारोह पर पैनी नजर बनाकर रखी। दाउद की दिवंगत बहन हसीना पार्कर के बेटे अलीशाह और आयशा नगनी ने दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक मस्जिद में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में विवाह किया। मस्जिद के बाहर कुछ मीडियाकर्मी मौजूद थे और परिवार के लोगों ने उन्हें दूर ही रखा।

निकाह की रस्में सुबह 11 बजे शुरू हुईं। यह समारोह लगभग डेढ़ घंटे तक चला और इसमें लगभग 100 लोगों ने शिरकत की। परिवार की ओर से आज शाम को नवविवाहित जोड़े के लिए एक दावत का आयोजन किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भगौड़ा डॉन इस समारोह को स्काइप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए देखेगा। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रंगदारी विरोधी सेल को इस समारोह पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी समारोह पर कड़ी नजर बनाकर रखेंगे। पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों की ओर से शांति भंग करने की कोशिश की आशंका को खारिज नहीं किया। अलीशाह के बड़े भाई दानिश की मौत वर्ष 2006 में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उसकी बहन उमायरा की शादी मई 2015 में हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़