कटनी टनल हादसे में 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि, 30 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपेरशन

कटनी टनल हादसे में कुल 9 मजदूर दब गए थे, जिसके बाद ही उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, करीब 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 मजदूरों की जान बचाई जा सकी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना टनल हादसे को लेकर एक बड़ी खबर आई है। टनल के अंदर फंसे 2 मजदूरों की मौत हो गई है। 30 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी दोनों मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। टनल के अंदर फंसे शवों को एनडीआरएफ टीम ने रविवार देर रात रेस्क्यू किए है।
वहीं शासन ने दो मृतकों के मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है। मजदूरों को निकालते समय एनडीआरएफ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। टनल से मजदूरों को बेरहमी से क्रेन से खिंच कर बाहर निकाला गया है। जिससे दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई है।
इसे भी पढ़ें:भिंड कलेक्टर ने खोया अपना आपा, जनता से कहा - मुझे गोली मारो, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल सलीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी ने दो मजदूरों की मौत की की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें खेद है कि हम दो मजदूरों को बचा नहीं पाए। शासन ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि और दोनों मृत मजदूरों को 4-4 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की को कहा है।
आपको बता दें कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार रात कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई थी। इस हादसे में 9 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे।
इसे भी पढ़ें:भोपाल के न्यू मार्केट में सब-वे की दुकानों में लगी आग, लगभग 8 दुकानों में हुआ है नुक्सान
जानकारी मिली है कि इनमें से 7 मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं 2 बचे मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए 30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। हालांकि दोनों ही मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।
अन्य न्यूज़












