पंजाब में भीषण गर्मी के कारण 14 मई से सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

heat
ani

पंजाब सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी के मद्देनजर 14 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। पिछले कई दिनों से पंजाब और हरियाणा समेत कुछ पड़ोसी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी के मद्देनजर 14 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। पिछले कई दिनों से पंजाब और हरियाणा समेत कुछ पड़ोसी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: जनता दल यूनाइटेड के मंत्री का बयान, बिहार में समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि अचानक लू चलने और हजारों अभिभावकों तथा शिक्षकों के सुझावों पर विचार करते हुए 14 मई से पंजाब के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा करने का फैसला किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़