Defense Minister Rajnath Singh वायुसेना अकादमी में सीजीपी का अवलोकन करेंगे

Rajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री संयुक्त स्नातक परेड के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी (आरओ) होंगे।’’ इसमें कहा गया कि समारोह के दौरान वह स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ से सम्मानित करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 दिसंबर को शहर के बाहरी इलाके में वायुसेना अकादमी में आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी होंगे। रक्षा विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि एएफए, डंडीगल में 212 वें ‘ऑफिसर्स कोर्स’ की संयुक्त स्नातक परेड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री संयुक्त स्नातक परेड के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी (आरओ) होंगे।’’ इसमें कहा गया कि समारोह के दौरान वह स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ से सम्मानित करेंगे। इसमें कहा गया कि समारोह में फ्लाइट कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ-साथ मित्र विदेशी देशों के अधिकारियों को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ से नवाजा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़