Modi के नेतृत्व में बदली राजनीति की परिभाषा, जेपी नड्डा बोले- राजनेता अब मेवा नहीं खाता, देश सेवा करता है

nadda
BJP
अभिनय आकाश । May 15 2024 5:15PM

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। भारत दवाई बनाने में दूसरे नंबर पर खड़ा है। सबसे अच्छी और सस्ती दवा भारत बना रहा है। इस्पात में हम दूसरे नंबर पर खड़े हैं। ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर पर हैं। पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाइना, मेड इन जापान, मेड इन कोरिया, मेड इन ताइवान।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के गंगाजलघाटी में जनसभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच... बदल डाली है। 10 साल पहले लोग सोचते थे कि देश में कुछ बदलने वाला नहीं है, लेकिन मोदी जी ने 10 साल में विश्वास भर दिया कि हम देश को बदल सकते हैं, देश को आगे ले जा सकते हैं। आज 2024 में, मोदी जी के नेतृत्व में हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़े हैं। मोदी जी ने 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम किया। आने वाले पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Fifth phase Lok Sabha elections in UP: राजनाथ, स्मृति, राहुल कई दिग्गजों की किस्मत होगी लॉक

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। भारत दवाई बनाने में दूसरे नंबर पर खड़ा है। सबसे अच्छी और सस्ती दवा भारत बना रहा है। इस्पात में हम दूसरे नंबर पर खड़े हैं। ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर पर हैं। पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाइना, मेड इन जापान, मेड इन कोरिया, मेड इन ताइवान... आज आपके मोबाइल पर लिखा होता है- मेड इन इंडिया। ये बदला भारत है। पहले भारत की राजनीति तुष्टीकरण और वोट-बैंक के बारे में थी। लेकिन जब से मोदी जी सत्ता में आये, देश भाजपा के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' पर चलकर आगे बढ़ने लगा। आज भारत जवाबदेही की राजनीति, प्रदर्शन की राजनीति और जिम्मेदारी की राजनीति देख रहा है।

इसे भी पढ़ें: Raebareli में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी यहां के शेर, गरीबों के लिए लड़ने वाले सिपाही हैं

मोदी जी के नेतृत्व में आज राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, काम करने का तरीका और राजनीति की सोच... ये सब कुछ बदल चुकी है। अब राजनेता मेवा नहीं खाता, राजनेता अब मोदी जी के नेतृत्व में सेवा करता है। हम पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्व में 'मजबूत सरकार' चला रहे हैं। लेकिन भारतीय गठबंधन के नेता, खासकर ममता बनर्जी, अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए 'मजबूर सरकार' बनाना चाहती हैं। मोदी जी के नेतृत्व में हम मजबूत सरकार बनाना चाह रहे हैं और मजबूत सरकार चला रहे हैं। जबकि ममता जी और इंडी गठबंधन के लोग मजबूर सरकार चाहते हैं। ममता जी घुसपैठियों के साथ समझौता करती हैं, आतंकियों को पनाह देने वालों को पनाह देती हैं। जबकि मोदी जी आतंकियों के छक्के छुड़ा देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़