जम्मू-कश्मीर के 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिला

delegation-of-100-people-of-jammu-and-kashmir-met-home-minister-amit-shah
अभिनय आकाश । Sep 3 2019 1:02PM

बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे विकास की राशि सरपंचों तक पहुंचे ताकि इस पैसे से गांव की असल समस्या से निपटा जा सके। इसके अलावा कश्मीर के गांव के सरपंच को गांव के विकास का सीधा भागीदार बनाने की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद 100 सदस्यों के डेलिगेशन ने गृह मंत्रालय पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस डेलिगेशन में पुलवामा, कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोग शामिल हैं। गृह मंत्री से मुलाकात कर वहां के हालात के बारे में जानकारी देने जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल और लद्दाख से भी एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटने के बाद यह पहली मुलाकात है। इनमें वो लोग शामिल हैं जिन्होंने केंद्र के फैसले को सही ठहराया था।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे विकास की राशि सरपंचों तक पहुंचे ताकि इस पैसे से गांव की असल समस्या से निपटा जा सके। इसके अलावा कश्मीर के गांव के सरपंच को गांव के विकास का सीधा भागीदार बनाने की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़