Delhi: रेखा गुप्ता ने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, बोलीं- यह बदलाव आपके वोट की ताकत से आया है

Rekha Gupta
X@gupta_rekha
अंकित सिंह । Nov 18 2025 12:42PM

रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञापनों की सरकार बनाई है, जो राजधानी में विकास लाने में विफल रही है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान दिल्ली सरकार ने विज्ञापन नहीं, बल्कि प्रगति की है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आज़ादपुर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों और एक आधुनिक बस टर्मिनल को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और आदर्श नगर से भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देना चाहती हूँ...आज का दिन इस सरकार की एक उपलब्धि है। यह बदलाव आपके वोट की ताकत से आया है।

इसे भी पढ़ें: हाथ में गुब्बारे लेकर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता बड़ा ऐलान, मचा देगा राजनीतिक हड़कंप

रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञापनों की सरकार बनाई है, जो राजधानी में विकास लाने में विफल रही है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान दिल्ली सरकार ने विज्ञापन नहीं, बल्कि प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सालों से दिल्ली समस्याओं में उलझी रही... कोई सुनने वाला नहीं था... यह सिर्फ़ विज्ञापनों की सरकार थी... हमारी सरकार राजधानी के लिए रोज़ाना बड़ी-बड़ी परियोजनाएँ लागू करती है... हमने कितने विज्ञापन लगाए? हम होर्डिंग भी नहीं लगाते... हम बस दिल्ली के लोगों तक नई पहल पहुँचाते हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार ने योजना लागू होने के बाद से आठ महीनों के भीतर 1,400 बसें उपलब्ध कराई हैं, जबकि पिछली सरकार 11 सालों में राजधानी में सिर्फ़ 2,000 बसें ही ला पाई थी। उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली को 40 इलेक्ट्रिक बसें और एक बस टर्मिनल दे रहे हैं... सिर्फ़ दो दिन पहले, हमने दिल्ली को 50 बसें दीं... आज हम 40 और दे रहे हैं... दिल्ली सरकार ने आठ महीनों के भीतर दिल्ली के लोगों को 1,400 बसें दी हैं... पिछली सरकार 11 सालों में सिर्फ़ 2,000 बसें ला पाई थी।

इसे भी पढ़ें: सरकार जल्द ही दिल्ली को एनसीआर शहरों से जोड़ने वाली बस सेवा शुरू करेगी: रेखा गुप्ता

उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार ने न तो कूड़े के पहाड़ों की सुध ली और न ही सड़कों की खराब हालत की...जब से आपने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाया है, हम चौबीसों घंटे दिल्ली के लिए काम कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एएनआई को बताया कि नया बस टर्मिनल यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा, "हमने 40 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया है...यह आधुनिक बस टर्मिनल यात्रियों के लिए बनाया गया है...इस टर्मिनल से 116 बसें 21 जगहों पर जाएँगी...टर्मिनल में बैठने की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़