शराब पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’वसूलना जारी रखेगी दिल्ली सरकार

corona

दिल्ली में शराब के दाम अभी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस वापस लेने के प्रस्ताव को केजरीवाल कैबिनेट ने टाल दिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार फिलहाल शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ की वसूली करना जारी रखेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार शाम को अफवाह फैल गयी थी कि सरकार विशेष शुल्क वापस ले रही है। सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष कोरोना शुल्क के विषय पर अनौपचारिक चर्चा हुई लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: आबकारी नीति का मुद्दा फिर गरमाया, मुख्य सचिव के ‘आचरण’ के मुद्दे पर अमरिंदर सिंह ने विधायकों संग की बैठक

उन्होंने कहा, ‘‘अभी शराब की सारी दुकानें नहीं खुली हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता विशेष कोरोना शुल्क लगाने की वजह से दिल्ली में शराब की बिक्री पर असर पड़ रहा है। सरकार कुछ दिन बाद इसकी फिर समीक्षा करेगी।’’ अधिकारियों ने कहा कि विशेष शुल्क जल्द वापस लिया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे शहरों की शराब की दुकानों की तुलना में दिल्ली शहर की दुकानों को नुकसान हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़