दिल्ली सरकार इस योजना तहत विद्यार्थियों को दे रही है 10 हजार रुपये

Arvind kejriwal

इस योजना की शुरुआत बच्चों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई। इससे कमजोर वर्ग के बच्चों पर फीस का भार कम करने के साथ ही अभिभावकों की फीस भरने की परेशानी को कम करने का प्रयास किया गया।

दिल्ली सरकार सरकार ने अपने स्वास्थ्य और शिक्षा के कामों के लिए ही लोगों से वोट मांगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी कोशिश स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की रही है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए काम भी किए हैं, इसी कड़ी में जब केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना की शुरुआत की। यह योजना शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई। इस योजना के तहत 2020-21 में 10,100 विद्यार्थियों का चुनाव किया गया है।

मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी सरकार का हमेशा से यह मकसद रहा है कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था सबसे अच्छी हो। केजरीवाल सरकार अपने शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल पर ही लोगों से वोट मांगती है। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल सरकार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई। इस योजना की शुरुआत बच्चों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई। इससे कमजोर वर्ग के बच्चों पर फीस का भार कम करने के साथ ही अभिभावकों की फीस भरने की परेशानी को कम करने का प्रयास किया गया।

 मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अंतर्गत केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया कि, जो बच्चे नौवीं और दसवीं की परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे उनको 5 हज़ार रुपये और जो जो बच्चे 11वीं और 12वीं में  60% से ज्यादा अंक लाएंगे उन बच्चों को 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।

 जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता में दोबारा लौटी तो दिल्ली सरकार ने पहले बजट में ही इस योजना को रूप दे दिया। योजना के अंतर्गत 150 करोड़ का बजट पेश किया गया। दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक पात्रता निश्चित कर दी है। दिल्ली सरकार ने पहले भी शिक्षा को लेकर कदम उठाए हैं जिसकी लोगों ने खूब चर्चा भी की है। सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की काया पलट दी है। दिल्ली सरकार के स्कूलों की तस्वीरें  तो  चर्चा में बराबर रही हैं। दिल्ली सरकार द्वारा इसे ही दिल्ली मॉडल बताया जाता है। इसी दिल्ली मॉडल को सरकार विधानसभा चुनावों में दिखाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़