अग्निकांड को लेकर दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश, सात दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट

delhi-govt-orders-probe-in-fire-in-anaj-mandi-area-seeks-report-in-seven-days
[email protected] । Dec 8 2019 11:50AM

दिल्ली सरकार ने अनाज मंडी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में रविवार को लगी आग की घटना में जांच के आदेश देते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य) को जांच करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अनाज मंडी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में रविवार को लगी आग की घटना में जांच के आदेश देते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य) को जांच करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: अनाज मंडी में आग लगने की घटना को केजरीवाल ने बताया दुखद, बचाव अभियान जारी

राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है और करीब 56 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर मजदूर हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़