दिल्ली: माता-पिता और भाई की हत्या करने वाला व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास करते हुए गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। प्रेम की उम्र 45 से 50 के बीच है, जबकि रजनी की उम्र 40 से 45 साल बताई गई है।

दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने घर में अपने माता-पिता और बड़े भाई की हत्या करने वाले 22 वर्षीय युवक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एम्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की कथित रूप से कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है और वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे बृहस्पतिवार शाम एम्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म से कूदने की कोशिश करते हुए गिरफ़्तार किया गया।

पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने उसे देखा और उसे बचाने के लिए दौड़े। जब उससे पूछा गया कि उसने यह कदम क्यों उठाया, तो उसने अपने पिता, मां तथा भाई की हत्या करने की बात कबूल कर ली।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। प्रेम की उम्र 45 से 50 के बीच है, जबकि रजनी की उम्र 40 से 45 साल बताई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़