Swati Maliwal मामले में अब दिल्ली पुलिस करेगी Arvind Kejriwal के माता-पिता से पूछताछ

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 23 2024 10:09AM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता की ओर से दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए 23 में का समय दिया गया था। अब अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सुबह 11:30 बजे उनके आवास पहुंचेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिता और माता से स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस पूछताछ करने पहुंचेगी। अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से सुबह 11:30 बजे पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल जनसभाओं और रोड शो करते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। 

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता की ओर से दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए 23 में का समय दिया गया था। अब अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सुबह 11:30 बजे उनके आवास पहुंचेगी। अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने के बाद ही स्वाति मालीवाल मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के परिवार को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा रोजाना नए षड्यंत्र रचती जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले स्वाति मालीवाल का मामला सामने आया और बाद में विदेशी फंडिंग का मामला उठाया गया। अब अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ कर परिवार को परेशान करने की साजिश रची जा रही है। 

नहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता है जिन्होंने हाल ही में केजरीवाल के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन किए थे। यह लंबे समय से बीमार है और इन्हें चलने के लिए सहारे की जरूरत लेनी पड़ती है। अब तानाशाह मोदी पूछताछ के नाम पर इन्हें भी प्रताड़ित कर रहे हैं और पुलिस भेज रहे हैं ताकि पूछताछ हो। राजनीति के लिए और कितना गिरोगे मोदीजी? 

भाई अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़