Beating Retreat की रिहर्सल के लिए Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर निकलने से बचें

delhi traffic
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 27 2025 3:36PM

कार ड्राइवरों और आम जनता को इन रास्तों पर ना निकलने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसमें रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस के समापन का कार्यक्रम बीटिंग रिट्रीट समारोह होता है, जो बेहद ऐतिहासिक होता है। इस बार दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के रिहर्सल की तैयारियां पूरी कर ली है। इस समारोह की तैयारी के तौर पर सोमवार और मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक विजय चौक दोनों दिन दोपहर दो बजे से रात 9.30 बजे तक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहने वाला है। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद के निकट गोल चक्कर और कृषि भवन के गोल चक्कर के बीच), रायसीना रोड (कृषि भवन गोल चक्कर से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड गोल चक्कर से आगे का इलाका, कृष्ण मेनन मार्ग गोल चक्कर, विजय चौक की ओर सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कर्तव्य पथ (विजय चौक और ‘सी’-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रभावित होगा। इन रास्तों पर प्रतिबंध लागू होगा।

कार ड्राइवरों और आम जनता को इन रास्तों पर ना निकलने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसमें रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक, इंडिया गेट और इसके आसपास के इलाकों में भीड़ को कम करने के लिए डीटीसी व अन्य बसों की इन रास्तों से आवाजाही पर रोक लगाई है। ये बसें दोपहर दो बजे से रात 9:30 बजे तक इन रास्तों ने नहीं गुजर सकेंगी। इसके अलावा शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों का रुट बदला जाएगा। इन रूट से निकलने वाली बसें अब पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड गोल चक्कर और शेख मुजीबुर रहमान रोड से होकर गुजरेंगी।

इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाली बसें अब उद्यान मार्ग पर ही समाप्त हो जाएंगी। ये बसें काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड से लौटेंगी। वहीं कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से होते हुए कनॉट प्लेस पहुचेंगी। ये बसें भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी।

साउथ दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली बसें एम्स से रिंग रोड होते हुए धौला कुआं की ओर जाएंगी, फिर रिज रोड और रानी झांसी रोड की ओर जाएंगी। परामर्श में कहा गया है कि आश्रम की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए आने वाली बसें आश्रम चौक, रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और फिर राजघाट के रास्ते आगे बढ़ेंगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दक्षिण और दक्षिण पूर्व की ओर जाने वाली बसें दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट, रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से होकर जाएंगी। विकास मार्ग से दक्षिण की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से होकर जाएंगी। अंत में, परामर्श में कहा गया कि, कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर जाने वाली बसें मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड और सराय काले खां से होकर जाएंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़