Delhi University के छात्रों ने UGC के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया

Delhi University
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के खिलाफ बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ और कम से कम 50 छात्र नियमों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर उत्तरी परिसर में कला संकाय के पास एकत्र हुए।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी बताया और आरोप लगाया कि नियम अस्पष्ट हैं और उनमें खामियां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़