महाराष्ट्र में तेज हुई नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग, फडणवीस सहित कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया

हिरासत में जिन लोगों को लिया गया उनमें महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा शामिल थे। इन्हें मेट्रो सिनेमा के पास हिरासत में लिया गया था और येलो गेट पुलिस थाने में ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन नेताओं को रिहा कर दिया गया। हालांकि इस प्रदर्शन के कारण इलाके में यातायात बाधित रही और जाम लग गया। भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती कर दी गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख और केंद्रीय सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने भी नवाब मलिक से इस्तीफे की मांग की है। अठावले ने कहा कि एक मंत्री को बर्खास्त करने की जरूरत है लेकिन उन्हें पद से नहीं हटाया जा रहा है और ऐसा करके महाराष्ट्र की परंपरा को कलंकित किया जा रहा है।Instead of taking resignation of Minister Nawab Malik,
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) March 9, 2022
MVA Government detained Former CM @Dev_Fadnavis and BJP leaders who was demanding action against killers of Mumbaikars..#NawabHataoDeshBachao pic.twitter.com/S3jkUKkozM
इसे भी पढ़ें: नतीजों से पहले ही गोवा में भाजपा ने शुरू कर दी सरकार बनाने की तैयारी! यह रहा पूरा प्लान
आपको बता दें कि अल्पसंख्यक विकास मंत्री मलिक को ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं। भाजपा मलिक के इस्तीफे की पुरजोर मांग करती रही है। लेकिन, एमवीए नेताओं ने इस मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मलिक को भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का कथित दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से निशाना बनाया गया है।
अन्य न्यूज़













