मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केन्द्र सरकार से माँग, छतरपुर और दमोह में एम्स की तर्ज पर खोले अस्पताल

AIIMS in Chhatarpur and Damoh
दिनेश शुक्ल । Jan 19 2021 12:05PM

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बनाये गये अस्पताल को आईसीएमआर को सौंपने की बजाय भोपाल स्थित एम्स को दें ताकि चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हो सके।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन से नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से अवगत कराया और एम्स की तर्ज पर छतरपुर और दमोह में अस्पताल खोले जाने की मांग की। साथ ही सिवनी जिले में चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिल सकता है साप्ताहिक अवकाश, गृहमंत्री ने एक बार फिर की घोषणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है और इस संबंध में टेण्डर भी जारी कर दिये हैं। उन्होंने इस संबंध में केन्द्र से सहायता की अपेक्षा की और इसकी स्वीकृति का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बनाये गये अस्पताल को आईसीएमआर को सौंपने की बजाय भोपाल स्थित एम्स को दें ताकि चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हो सके। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में शोधकार्य एम्स की देखरेख में जारी रहेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़