सिरसा में व्यस्त मार्ग पर किसानों का प्रदर्शन, योगेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया

सिरसा के डीसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि यादव के अलावा हरियाणा किसान मंच के प्रमुख प्रहलाद सिंह को भी एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया कि किसान सिरसा में व्यस्त राजमार्ग पर धरना दे रहे थे, जहां प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को दशहरा मैदान में धरना देने की अनुमति दी गई थी। हमने उनसे वहां जाने को कहा और उन्हें उपायुक्त कार्यालय के पास एक अन्य स्थान पर जाने का विकल्प दिया गया, लेकिन वे माने नहीं इसलिए हमने उन्हें एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया।’’ उन्होंने कहा कि किसानों के व्यस्त सड़क के बीच धरना देने की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। किसानों को प्रशासन की बसों और अन्य वाहनों में नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया। यादव ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ, मुझे भी सिरसा में प्रदर्शन स्थल से हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर ले जाया गया।’’अब पुलिस इस जुगत में है कि किसान नेताओं पर मुकदमा बना दिया जाए और मेरे सहित बाकी को छोड़ दिया जाए।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 7, 2020
सिरसा जिले में किसानों कि तरफ से विरोध शुरू। मेरी सभी किसानों से अपील: शांति बनाए रखें! हमारी लड़ाई पुलिस से नहीं सत्ता से है। हमला चाहे जैसा भी हो, हाथ हमारा नहीं उठेगा। https://t.co/9ZxJ56TAxO
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
यादव ने दावा किया कि हरियाणा सरकार किसानों के सवालों से बौखला गई है और ‘‘असंतोष को रोकने के लिए बल’’का इस्तेमाल कर रही है। यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मुझे हरियाणा पुलिस ने सिरसा में एक शांतिपूर्ण धरने में शामिल होने के लिए हिरासत में लिया है। धरना स्थल ध्वस्त। लगभग 100 किसानों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया। जाहिर है, हरियाणा सरकार किसानों के सवालों से बौखला गई है, असंतोष को रोकने के लिए निर्ममतापूर्वक बल का इस्तेमाल किया गया।’’ उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन इससे और बढ़ेगा।
अन्य न्यूज़












