हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 6 2020 4:46PM
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुछ मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कुछ विधायक तथा सांसद इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बाद में वे ठीक हो गये।
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। उन्होंने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और वह ठीक महसूस कर रहे हैं। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता चौटाला ने उन लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया है जो उनसे पिछले सप्ताह के दौरान मिले थे।
उन्होंने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुखार आदि जैसे कोविड-19 के उनमें कोई लक्षण नहीं है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मैंने खुद को पृथक कर लिया है।’’ इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुछ मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कुछ विधायक तथा सांसद इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बाद में वे ठीक हो गये।सभी साथियों के लिए सूचना -
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 6, 2020
मेरी Covid-19 की रिपोर्ट positive आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं। pic.twitter.com/whuguUR3bp
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












