डिप्टी सीएम सुशील मोदी,विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी की कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

sushil

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना बिहार विधान परिषद के सभागार में एक जुलाई को नौ नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के समय ये नेता एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण जो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे और जिनके साथ पिछले सप्ताह एक समारोह में मंच साझा करने वाले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट रविवार को आई जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।   

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले श्रीकृष्ण की शरण में तेज प्रताप यादव, बांके बिहारी से मांगी ये मन्नत

बिहार विधान परिषद के सभागार में एक जुलाई को नौ नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के समय ये नेता एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे और शनिवार की देर रात आई उनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़