स्मार्टफोन का Type-C पोर्ट है मल्टीटास्किंग मास्टर, जानें ये 5 सीक्रेट फीचर्स जो बदल देंगे आपका अनुभव

USB Type-C सिर्फ चार्जिंग के लिए नहीं, बल्कि रिवर्स चार्जिंग से फोन को पावर बैंक बनाने, बिना इंटरनेट तेज डेटा ट्रांसफर करने, कीबोर्ड-माउस जोड़कर फोन को मिनी कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने, HDMI केबल से फोन को बड़ी स्क्रीन से कनेक्ट कर फिल्में देखने और टाइप-सी ईयरबड्स से बेहतर ऑडियो क्वालिटी पाने जैसे कई कमाल के फीचर्स देता है, जिन्हें अक्सर लोग नहीं जानते। यह पोर्ट विभिन्न एक्सटर्नल डिवाइस को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टफोन की उपयोगिता कई गुना बढ़ जाती है।
अक्सर लोग फोन के नीचे बने छोटे से Type-C पोर्ट को सिर्फ बैटरी चार्ज करने का जारिया मानते हैं। फोन चार्जिंग पर लगाया, चार्ज के बाद फोन को निकाल दिया। लेकिन आप नहीं जानते इसकी कहानी यहीं खत्म नहीं होती। सच बताएं तो यह है पोर्ट कई ऐसे काम कर सकता है, जिनके लिए पहले अलग-अलग केबल, पोर्ट या एक्स्ट्रा डिवाइस की जरूरत पड़ती थी। इसके फीचर्स न तो महंगे एक्सेसरीज में छिपे हैं और न ही किसी मुश्किल सेटिंग के पीछे, बस आपको पता होने चाहिए फोन के Type-C पोर्ट के 5 बेहतरीन फीचर्स के बारे में-
फोन बन सकता है पावर बैंक
क्या आपको पता हैं कि आप अपने आधुनिक स्मार्टफोन Type-C पोर्ट के जरिए रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Type-C to Type-C केबल से आप वायरलेस ईयरबड्स, फिटनेस बैंड या किसी दूसरे फोन को इमरजेंसी में थोड़ी देर के लिए चार्ज कर सकते हैं। मुश्किल समय के लिए यह फीचर बेहद काम का है।
बिना इंटरनेट फास्ट डेटा ट्रांसफर
वैसे को Quick Share या AirDrop जैसे वायरलेस ऑप्शन सुविधाजनक हैं, लेकिन बड़े वीडियो या फाइल ट्रांसफर में समय ज्यादा लग जाता है। अब आप Type-C पोर्ट से दो फोन को सीधे केबल से जोड़कर डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के एक फोन दूसरे की स्टोरेज को एक्सेस कर लेता है, इससे फाइलें तेज और भरोसमंद तरीके से कॉपी होती हैं। ज्यादा MB वाली फाइल्स के लिए यह सबसे तेज तरीका है।
फोन को बना सकते हैं मिनी कंप्यूटर
अब आप Type-C पोर्ट की मदद से फोन में एक्सटर्नल डिवाइस जोड़ी जा सकती हैं। USB या ब्लूटूथ डोंगल के जरिए कीबोर्ड और माउस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा, लंबे ईमेल लिखने, डॉक्यूमेंट एडिट करने या स्क्रीन खराब होने की स्थिति में माउस से फोन चलाने में यह सेटअप बेहद उपयोगी साबित होता है। इतना ही नहीं, कुछ स्मार्टफोन एक्सटर्नल डिस्प्ले से जुड़ने पर डेस्कटॉप जैसा इंटरफेस भी देते हैं।
बड़ी स्क्रीन पर देखें फिल्में और सीरीज
Type-C पोर्ट की मदद से वीडियो आउटपुट को भी सपोर्ट करता है। इसके लिए आपको HDMI to Type-C केबल से फोन को सीधे टीवी या मॉनिटर से जोड़ सकते हैं। इससे फोन की स्क्रीन मिरर हो जाती है और डाउनलोड की गई फिल्में या सीरीज बिना किसी कास्टिंग और एप के बड़ी स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं।
वायर्ड ईयरबड्स से बेहतर ऑडियो
वैसे तो फोन से 3.5mm हेडफोन जैक अब गायब हो चुके हैं, लेकिन वायर्ड ऑडियो पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अब आप Type-C पोर्ट की मदद से म्यूजिक का शानदार मजा ले सकते हैं। Type-C ईयरबड्स या Type-C to 3.5mm एडॉप्टर से वायर्ड ऑडियो सुना जा सकता है।
अन्य न्यूज़












